पंजाब में नशे की समस्या को लेकर व्हाइट पेपर जारी करे भगवंत मान सरकार- तरुण चुग

Bhagwant Mann government should issue white paper regarding drug problem in Punjab- Tarun Chugh
पंजाब में नशे की समस्या को लेकर व्हाइट पेपर जारी करे भगवंत मान सरकार- तरुण चुग
राजनीति पंजाब में नशे की समस्या को लेकर व्हाइट पेपर जारी करे भगवंत मान सरकार- तरुण चुग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने भगवंत मान सरकार से राज्य में नशे की समस्या को लेकर व्हाइट पेपर जारी करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी पंजाब में नशा खत्म करने का वायदा कर सत्ता में आई थी, जिसने नशा माफिया को खत्म करने की बात कही थी। उसी के राज में नशे की वजह से रोजाना मौतें हो रही हैं। चुग ने कहा कि राज्य में सिर्फ नशे की वजह से पिछले 6-7 महीनों के दौरान 150 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पंजाब आज नशे के बारूद के ढ़ेर पर बैठा है, हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, हर घर को नशा खा रहा है और परिवार तबाह हो रहे हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा निशाना साधते हुए चुग ने कहा कि पहले मान कहते थे कि राजनीतिक दल नशा बेच रहे हैं और पुलिस बिकवा रही है लेकिन अब तो वो खुद सत्ता में है। उन्हें यह बताना चाहिए कि अब राज्य में नशा कौन बेच रहा है और कौन बिकवा रहा है ?

तरुण चुग ने पंजाब सरकार से नशे के हालात पर व्हाइट पेपर ( श्वेत पत्र )जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सीमा पर बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से नशे की कई खेप पकड़ी गई है लेकिन हैंडलर, कोरियर और पंजाब के गली-मोहल्ले तक इस नशे को पहुंचाने वाले पूरे चेन को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियो को मिल कर काम करना होगा।

चुग ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। पंजाब में रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं और इन्हें राजनीतिक सरंक्षण भी मिला हुआ है।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story