संबोधन से पहले अपने नेताओं से पूछा क्या बोलना है, बीजेपी ने कसा तंज तो कांग्रेस ने लगा दी क्लास
- सोशल मीडिया पर उछले ओ माई गॉड
- पंपू
- टेम्परेरी नेता शब्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार से दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी अपनी पार्टी नेताओं के मीटिंग में सम्मेलन को संबोधन करने से पहले अपने नेताओं से पूछ रहे कि कहना क्या है, किस थीम पर बोलना है, इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। इसके जवाब में प्रतिक्रिया दे रहे सोशल यूजर ने अमित मालवीय की क्लास लगा दी और पीएम मोदी को भी घेरे में ले लिया। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर ने पंपू , टेम्परेरी पॉलिटिकल लीडर जैसे शब्द लिखकर भी प्रतिक्रिया दी है।
सुनील असोपा ने लिखा है मोदीजी तो 20 घंटे काम करते हैं ना, फिर ही उनको तो टैलिप्राम्प्टर से पढ़कर बोलना पड़ता है। राहुल गांधी तो लोकतांत्रिक हैं जो अपने नेताओं से सलाह करते हैं। तुम अंधभक्त ही रहोगे @amitmalviya जी। राहुल के सामने मोदी जीरो हैं।
मोदीजी तो 20 घंटे काम करते हैं ना, फिर ही उनको तो टैलिप्राम्प्टर से पढ़कर बोलना पड़ता है। राहुल गांधी तो लोकतांत्रिक हैं जो अपने नेताओं से सलाह करते हैं। तुम अंधभक्त ही रहोगे @amitmalviya जी। राहुल के सामने मोदी जीरो हैं।@RahulGandhi @SachinPilot @rohanrgupta @narendramodi https://t.co/putAtatgHe
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) May 7, 2022
मालवीय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश मेनन नाम के यूजर ने लिखा है ओ माय गॉड, वहीं आलोक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है राहुल गांध , नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, केजरीवाल सबका यही हाल है। बिना तैयारी के कोई कुछ बोल कहां पाता है। इसके आगे उन्होंने लिखा यूरोप टूर पर गए पीएम मोदी मीडिया के सवालों पर हक्का बक्का रह गए, ओ माई गॉड कहने लगे।
Amit tu bahar hi tha Kya andar allow Nahi tha Kya Rahul Gandhi ki meeting me #OhMyGod pic.twitter.com/kZDaNz4dAw
— Vasistha Pankaj (@VasisthaPankaj2) May 7, 2022
राहुल गांधी, नरेन्द्र मोदी, ममता बनर्जी, केजरीवाल सबका यही हाल है। बिना तैयारी के कोई कुछ बोल कहां पाता है।
यूरोप टूर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीडिया के सवालों पर हक्का बक्का रह गए, ओ माई गॉड कहने लगे।
— आलोक (@AlokSin90059792) May 7, 2022
कसीम खान ने मालवीय ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, हर जगह के अपने मुद्दे होते है ।और दक्षिण भारत की भाषा भी अलग है । और वहां के नेताओं से पूछ कर बात कहना। ये सम्मान है वहा के नताओ का ।
हर जगह के अपने मुद्दे होते है ।और दक्षिण भारत की भाषा भी अलग है ।
और वहां के नेताओं से पूछ कर बात कहना। ये सम्मान है वहा के नताओ का । https://t.co/EbUFZWuY9A
— Kasim Khan (@KasimKh95106675) May 7, 2022
सुरेंद्र राजपूत ने लिखा है कि क्या अमित मालवीय बिल्कुल बुडबक हो गए हो क्या? मोदी जी नहीं पूछते है क्या अपने स्थानीय नेताओं से , अरे हॉ क्यों पूछेंगे मोदी जी, टेलीप्रोम्प्टर जो है मोदी जी के पास! हमरे यहां नेता है तुम्हारे यहां गुलाम!
@amitmalviya the way you track him explains how powerful he is! And how wary you are of him. #RahulGandhi as a genuine leader is creating a dialog for the local leaders to speak and listen to them to tailor his speech to the audience. 101 of public speaking with no #Teleprompter https://t.co/bGw9mRgIAl
— Venkat (@OhMyGod_India) May 7, 2022
क्या अमित मालवीय @amitmalviya बिलकुल बुडबक हो गये हो क्या? मोदी जी नहीं पूछते है क्या अपने स्थानीय नेताओ से?
अरे हाँ क्यों पूछेंगे मोदी जी #Teleprompter जो है मोदी जी के पास!
हमारे यहाँ नेता है तुम्हारे यहाँ ग़ुलाम! https://t.co/TU3Y77KAK2
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) May 7, 2022
Created On :   7 May 2022 1:28 PM IST