मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने अवैध मदरसों पर लिया बड़ा ऐक्शन, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर मुख्यमंत्री की नजर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी बीजेपी कई बड़े फैसले ले रही हैं। बुधवार को राज्य कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध मदरसों पर बड़ा ऐक्शन लिया है। उन्होंने आधिकारियों को राज्य में मौजूद अवैध मदरसों का सर्वे और वहां दी जा रही शिक्षा का रिव्यू लेने का आदेश दिया है। सीएम ने बुधवार को ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में अवैध मदरसे संस्थान, जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जायेगा। कट्टरता और अतिवाद राज्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सीएम शिवराज के फैसले के बाद राज्य की सिसायत एक बार फिर गर्म होने की संभावानएं हैं।
मध्यप्रदेश में अवैध मदरसे, संस्थान; जहाँ कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2023
कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सोशल मीडिया पर शिवराज की नजर
साथ ही सीएम शिवराज ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें ताकि गलत और संवेदनशील पोस्ट की गतिविधियों को रोक जा सके। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें। सीएम शिवराज ने इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरता बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज ने मीटिंग के दौरान बालाधाट में जारी नक्सल विरोधी अभिायन में पुलिस बहादुरी की तारीफ कर बधाई दिया।
माफिया और बदमाशों पर लगेगी लगाम
सीएम हाउस में हुई इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था लोकर सख्त है और सूबे में किसी माफिया, डॉन को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले त्योहारों पर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी। अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएंगे।
Created On :   19 April 2023 5:05 PM IST