यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल जी की 98वीं जयंती

Atal jis 98th birth anniversary will be most special for the villagers of UP
यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल जी की 98वीं जयंती
लखनऊ यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल जी की 98वीं जयंती
हाईलाइट
  • यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल जी की 98वीं जयंती

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की योगी सरकार भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर से संकल्प अटल हर घर जल अभियान का आगाज होगा। इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार के अनुसार 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा। एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बारे में राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। योगी सरकार ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन का लक्ष्य अफसरों को दिया है।

राज्य में 24 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले संकल्प अटल हर घर जल जन जागरूकता सप्ताह में ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने के साथ जन जागरूकता से जुड़े अनेक आयोजन होंगे। स्कूलों के बच्चे जहां रैलियां निकालकर पानी की महत्ता बताएंगे। वहीं स्कूलों में कला-निबंध और खेल प्रतियोगिताएं होंगी। स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में बैठक कराएंगी।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Dec 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story