पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ला रहे हैं माफी योजना

Arvind Kejriwal says Will soon bring amnesty scheme to fix water bills
पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ला रहे हैं माफी योजना
अरविंद केजरीवाल पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ला रहे हैं माफी योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता की ओर से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी का गलत बिल भेजने की शिकायत मिली थी। उसके बाद उन्होंने डीजेबी के उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि आपको भी लगता है कि बिल ज्यादा आ रहा है तो अभी पानी का बिल मत भरिए, बस थोड़ा इंतजार कीजिए। पानी का बिल ठीक करने के लिए जल्द ला रहे हैं हम माफी योजना।

गौरतलब है कि दिल्ली में ज्यादातर डीजेबी के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। ये शिकायतें लगातार अरविंद केजरीवाल को मिल रही थी।

इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 जनवरी को एक इवेंट में कहा कि पानी के गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं से कहा है कि अगर डीजेबी मे पानी के बिल बनाने को लेकर समस्या आई है, तो थोड़ा इंतजार करे। हम पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ही एक माफी योजना लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता ना करें हम आपकी इस समस्या को दूर कर देंगे।

आपको बता दें कि केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली को मिलने वाले पानी की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली को लगभग 800 से 850 एमजीडी पानी मिल रहा है। अगर दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मिलने लगे तो हम हर घर में 24 घंटे पानी सप्लाई कर सकते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story