कैप्टन ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट कर दी जानकारी
- कैप्टन अमरिंदर ने शाह से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर किसान कानून के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन पर चर्चा की और उनसे फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया।
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 29, 2021
कैप्टन ने अमित शाह से की मुलाकात
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीजेपी पंजाब में जमीनी नेता तलाश रही थी, शायद इससे अच्छा ऑप्शन बीजेपी के लिए नहीं है हो सकता। बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भी पार्टी में अंदरूनी कलह खत्म नहीं हो रही है। बुधवार को कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से मुलाकात ने कांग्रेस के दिल की धड़कन बढ़ा दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021
घर खाली करने दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिलने पहुंचे
बता दें कि कैप्टन कल यानी मंगलवार को चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे थे, तब मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा था कि हम दिल्ली में घर खाली करने आएं हैं, किसी नेता से मुलाकात नहीं करूंगा। लेकिन अचानक बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंच गए थे। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच लंबी मुलाकात काफी अहम माना जा रहा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2021
Created On :   29 Sept 2021 12:58 PM GMT