कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा खुशबू सुंदर भी कर चुकी हैं मोदी सरनेम पर तल्ख टिप्पणी, कांग्रेस ने उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता "मोदी सरनेम" पर टिप्पणी करने की वजह से रद्द कर दी गई है। बीते शुक्रवार यानी 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारी दी थी। तभी से कांग्रेस पार्टी एवं अन्य विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हैं। लेकिन इन सब से इतर कांग्रेस पार्टी की पूर्व और वर्तमान में बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के बयान की तरह ही कुछ लिखी हुई हैं। इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता भाजपा की सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या खुशबू पर कार्रवाई होगी।
दरअसल, खुशबू सुंदर एक बेहतरीन अदाकारा हैं। अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों में खास पहचान बना चुकी हैं। जब एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया से राजनीति के मैदान में एंट्री की तब काफी सुर्खियों बंटोरी थी। खुशबू ने अपने पॉलिटिक्स करियर की शुरूआत कांग्रेस से की थी लेकिन बाद में अनबन होने की वजह से वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई ।
खुशबू का मोदी सरनेम वाला बयान
खुशबू ने साल 2018 में मोदी सरनेम को लेकर एक ट्वीट किया था, तब वो कांग्रेस पार्टी में ही थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था "यहां मोदी वहां मोदी जहां देखो मोदी लेकिन ये क्या? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम लगा हुआ है। चलिए मोदी नाम का मतलब ही भ्रष्टाचार कर देते हैं। #Nirav #Lalit #Namo = Corruption।"
— KhushbuSundar (@khushsundar) February 15, 2018
कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा सवाल
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद से ही कांग्रेस के नेता भाजपा पर हमलावार हैं और खुशबू पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी पर किए गए मानहानि मुकदमें को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी से सवाल कर रहे हैं कि क्या आप खुशबू के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे? अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस बीजेपी को घेरते हुए दिखाई दे रही है अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले पर भाजपा क्या कहती है।
खुशबू ने कसा राहुल पर तंज
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा "मनमोहन सिंह (तत्कालीन प्रधानमंत्री) जी 2013 में पारित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक अध्यादेश लाना चाहते थे, लेकिन राहुल गांधी ने उसे फाड़ दिया। विडंबना यह है कि उनकी सदस्यता आज उसी फैसले से गई है। #कर्म।"
— KhushbuSundar (@khushsundar) March 24, 2023
क्या है पूरा मामला?
मोदी सरनेम को लेकर सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी पाया था, जिसके लिए उन्हें दो साल की सजा हुई। लेकिन उन्हें तुरंत बेल भी मिल गई थी। हालांकि, दो साल से अधिक सजा होने पर उन्हें अपनी संसद की सदस्यता गंवानी पड़ गई है। बता दें कि, राहुल ने एक चुनावी रैली के दौरान मोदी उपनाम को लेकर कहा था कि सारे मोदी सरनेम वाले चोर ही क्यों होते हैं? इसी मामले को लेकर सूरत पश्चिम से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस ठोका था। जिसके बाद कोर्ट ने इस पूरे मामले में राहुल गांधी को दोषी पाया था और आज स्थिति सबके सामने है।
Created On :   25 March 2023 11:12 AM IST