बुंदेलखंड के पीठाधीश्वर भागवत के बयान से नाराज
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा कथित तौर पर पंडितों को लेकर दिए गए बयान पर बुंदेलखंड पीठाधीश्वर और निर्मोही अखाड़ा की प्रवक्ता महंत सीताराम दास ने सख्त एतराज जताया है।
बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा है कि ब्राह्मणों के ऊपर जो टिप्पणी की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय संस्कृति में रहते हुए यह शोभनीय नहीं है, गीता में लिखा है कि भगवान ने वर्ण व्यवस्था की थी, उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी ब्राह्मणों पर की है, वे इसी तरह की टिप्पणी कुरान पर करके बताएं। उन्होंने आगे कहा है कि वे भगवान से प्रार्थना करेंगे कि मोहन भागवत को सद्बुद्धि दें ताकि इस तरह के बयान भी न दें।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Feb 2023 11:30 PM IST