जेपी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे। यहां वो लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मभूमि सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नीतीश कुमार के साथ गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का ये दूसरा बिहार दौरा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सिताब दियारा में आयोजित लोकनायक जय प्रकाश के 120वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार अमित शाह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दरअसल बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी को आगामी चुनाव में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि अमित शाह ने कमान खुद अपने हाथ में ले रखी है। हालांकि बिहार में विधानसभा के चुनाव 2025 में होने हैं, लेकिन इसके पहले 2024 में लोकसभा चुनाव होना है।
गौरतलब है कि महज 20 दिनों के अंदर अमित शाह का ये बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले पिछले महीने 23 और 24 सितंबर को अमित शाह सीमांचल के दौरे पर गए थे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Oct 2022 10:00 AM IST