जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर अमित शाह करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

Amit Shah will hold a high-level meeting regarding Jammu-Kashmir and Ladakh
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर अमित शाह करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर अमित शाह करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की स्तिथि को लेकर बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में दो उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इन बैठकों में केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ पर भी गृह मंत्रालय की पैनी नजर है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में दो अहम बैठकें करने वाले हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों में उपराज्यपाल समेत डीजी बीएसएफ, डीजी सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर के डीजीपी सहित आईबी और रॉ चीफ भी शामिल रहेंगे। बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर सुरक्षाबलों की रणनीति और लद्दाख की सुरक्षा व्यवस्था समेत विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक शाम 4 बजे जम्मू कश्मीर की उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आज हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के साथ साथ बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर बातचीत होगी। इसके अलावा सीमा पर बढ़ रही ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसके पहले लद्दाख के उपराज्यपाल दोपहर 3 बजे अमित शाह से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Dec 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story