अमित शाह आज 90वीं इंटरपोल महासभा के समापन सत्र को करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 12.50 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली में चल रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महासभा को संबोधित किया था। महासभा में पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए हैं। इनमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। उल्लेखनीय है कि महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और इसके कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है।
लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक हुई है। आखिरी बार यहां 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के समारोह के साथ नई दिल्ली में 2022 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। यह आयोजन पूरी दुनिया को भारत की कानून और व्यवस्था प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Oct 2022 10:00 AM IST