अमित शाह 8 सितंबर को राज्य सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 8 सितंबर को नई दिल्ली में राज्य सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल.वर्मा और देश के सभी 36 राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सहकारिता रजिस्ट्रार और प्रतिनिधि भाग लेंगे।
राज्य सहकारिता मंत्रियों का दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रतिभागियों को अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समन्वय के माध्यम से एक कार्यान्वयन योग्य नीति और योजना ढांचा तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। साथ ही इसमें सहकारी समितियों के पूरे जीवन चक्र और उनके व्यवसाय व संचालन के सभी पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा।
इन प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श होगा:
1--नीतिगत मामले
2--राष्ट्रीय सहकारिता नीति
3--राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस
4--नई प्रस्तावित योजनाएं
5--हर पंचायत में पैक्स
6--कृषि आधारित और अन्य उत्पादों का निर्यात
7--जैविक उत्पादों को प्रोत्साहन तथा विपणन
8--सहकारिता का नए क्षेत्रों में विस्तार
9--पैक्स और आदर्श विधि /उपविधियों से संबंधित विषय
10--पैक्स कम्प्यूटरीकरण
11--अक्रियाशील पैक्सों के पुनर्जीवीकरण करने की कार्य योजना
12--पैक्स की आदर्श उपविधियां
13--सहकारी अधिनियमों में एकरूपता लाना
14--प्राथमिक सहकारी समितियां
15--दीर्घकालीन वित्तपोषण को प्राथमिकता
16--दुग्ध सहकारी समितियां
17--मत्स्य सहकारी समितियां
सहकारिता मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना द्वारा सहकारिता से जुड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Sept 2022 9:00 PM IST