अमित शाह एनईसी के सत्र सहित पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Amit Shah to inaugurate conference of superintendents of police including session of NEC
अमित शाह एनईसी के सत्र सहित पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
देश अमित शाह एनईसी के सत्र सहित पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
हाईलाइट
  • अमित शाह एनईसी के सत्र सहित पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पूर्वोत्तर दौरे का रविवार को तीसरा दिन है। इस अहम दिन अमित शाह असम उत्तर पूर्वी परिषद के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राज्य स्तरीय पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के एक सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम में कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं। गृहमंत्री दिन की शुरूआत माता कामाख्या देवी के दर्शन के साथ करेंगे। इसके बाद असम के दरगांव में पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में राज्य की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति, लोगों के अनुकूल उपायों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार गृहमंत्री असम पुलिस की टीमों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मोटर साइकिल शो और शारीरिक व्यायाम को भी देखेंगे। वहीं गुवाहाटी में उत्तर पूर्वी परिषद के पूर्ण सत्र में भी हिस्सा लेने वाले हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story