वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे अमित शाह

Amit Shah to address closing ceremony of Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi
वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे अमित शाह
उत्तर प्रदेश वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे अमित शाह
हाईलाइट
  • कई दिग्गज नेता भी समारोह में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले एक महीने से चल रहे काशी-तमिल संगमम का शुक्रवार को समापन हो रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शाह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता भी समारोह में शामिल होंगे।

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वाराणसी में काशी-तमिल संगमम को संबोधित करने के लिए उत्साहित हूं, जिसका उद्देश्य भारत के दो सबसे प्राचीन शिक्षण स्थलों -- वाराणसी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंधों को पुनर्जीवित करना है।

जानकारी के मुताबिक, काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल होंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में होने वाले इस समारोह में अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह महान तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती के हनुमान घाट स्थित घर भी जा सकते हैं।

दरअसल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी और तमिल की पुरानी संस्कृति को जिंदा करने के लिए वाराणसी में काशी तमिल संगमम का आगाज किया था। कहा ये भी जा रहा है कि इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में अपने पांव मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी को लेकर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Dec 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story