बिना भाषण दिए भारत को जोड़ रहे हैं पीएम मोदी : अमित शाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/गुवाहाटी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर पूर्व में भारत को तोड़ने का प्रयास हो रहा था और कांग्रेस मूकदर्शक बन कर इसे चुपचाप देख रही थी। राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए शाह ने आगे कहा कि बिना कोई भाषण दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को तोड़ने की इस प्रक्रिया को रोक कर भारत को जोड़ने का काम किया है।
असम के खानपारा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों को भारत को जोड़ना है उनके लिए उत्तर पूर्व के राज्यों में शांति और विकास एक उदाहरण है कि कैसे बिना कोई भाषण दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया है।
कांग्रेस पर पूर्वोत्तर भारत को आतंकवाद, अलगाववाद, अराजकता और हिंसा की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेसी जहां पर भी बैठे हैं वो सुन ले। जवाहर लाल नेहरू ने चीन के साथ लड़ाई के समय 1962 में कह दिया था - बाय बाय असम। उसके बाद से कांग्रेस वाले भूल ही गए कि उत्तर पूर्व भी कोई चीज है। इधर भी हमारे महत्व के प्रदेश है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि यहां पर जिस प्रकार का अलगाववाद पैदा हो गया था,प्रधानमंत्री मोदी बिना कोई भाषण दिए उसमें परिवर्तन लेकर आए। कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर पूर्व में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन कांग्रेस मूकदर्शक बनकर इसे चुपचाप देखती रही। कांग्रेस ने उत्तर पूर्व के सुंदर राज्यों को हिंसा, अराजकता और अलगाववाद के रास्ते पर धकेल दिया था लेकिन पीएम मोदी अपने अथक प्रयासों से इसे वापस शांति और विकास के रास्ते पर लेकर आए हैं।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने नौ हजार से ज्यादा आतंकवादियों से हथियार डलवाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल कर असम में शांति स्थापित की है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Oct 2022 5:30 PM IST