मेदांता जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, परिवार से भी मिले

Amit Shah paid tribute to Mulayam Singh by visiting Medanta, also met the family
मेदांता जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, परिवार से भी मिले
अमित शाह मेदांता जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, परिवार से भी मिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार सुबह 8.16 मिनट पर 3 बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। केंद्रीय गृहमंत्री भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह ने अखिलेश यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

इसके पहले अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुलायम सिंह यादव अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनस्र्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Oct 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story