अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, इजरायली दूतावास के सामने विस्फोट को बताया जा रहा कारण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दीलिप घोष ने दौरा रद्द किए जाने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को रद्द किए जाने के पीछे की वजह दिल्ली में इजरायली दूतावास के सामने विस्फोट और किसानों के विरोध प्रदर्शन से उपजे हालातों को माना जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे विस्फोट हुआ। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में हुए इस ब्लास्ट के बाद देशभर के 63 एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Union Home Minister BJP leader Amit Shah"s two-day Kolkata visit that was scheduled to begin tomorrow has been cancelled: West Bengal BJP president Dilip Ghosh
— ANI (@ANI) January 29, 2021
अमित शाह शुक्रवार रात 11 बजे पश्चिम बंगाल के दौरे के मद्देनज़र कोलकाता पहुंचने वाले थे। शनिवार को शाह सबसे पहले सुबह में इस्कॉन मंदिर के दर्शन करने जाने का प्लान था। इसके बाद वो कोलकाता से हेलीकॉप्टर के ज़रिए नदिया ज़िले के मायापुर पहुंचते। मायापुर में दोपहर का खाना खाने के बाद हेलिकॉप्टर के ज़रिए वो ठाकुरनगर पहुंचने का उनका कार्यक्रम था।
ठाकुरनगर में अमित शाह को सांसद शांतनु ठाकुर से मुलाकात करना था। इस दौरान उन्हें एक रैली को भी संबोधित करना था। मायापुर और ठाकुरनगर के बाद गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता की साइंस सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
उसके अगले दिन यानी रविवार को गृह मंत्री का सुबह दक्षिण कोलकाता के भारत सेवाश्रम संघ जाने का प्लान था। इसके बाद वो ईश्वरचंद्र विद्यसागर की मूर्ती पर माल्यार्पण करने जाते और श्रद्धांजलि देते। इस दौरे की सबसे अहम रैली हावड़ा में होनी था। माना जा रहा था इस रैली में अमित शाह की मौजदूगी में टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल होते।अमित शाह दोपहर का खाना बागदी समुदाय के एक परिवार के साथ खाने वाले थे।
Created On :   29 Jan 2021 11:10 PM IST