स्टालिन सरकार के साथ साथ तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने राज्यपाल का किया विरोध

Along with the Stalin government, all the regional parties opposed the Governor
स्टालिन सरकार के साथ साथ तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने राज्यपाल का किया विरोध
तमिलनाडु स्टालिन सरकार के साथ साथ तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने राज्यपाल का किया विरोध
हाईलाइट
  • राज्यपाल आरएन रवि को पद से हटाने की मांग

डिजिटल डेस्क, चैन्नई। तमिलनाडु को तमिलजगम लिखे जाने को लेकर राज्यपाल आर एन रवि के खिलाफ सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। स्टालिन सरकार के साथ साथ तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने राज्यपाल का विरोध करना शुरू कर दिया है। राज्यपाल रवि के खिलाफ तमिलनाडु में  #GetOutRavi के पोस्टर दीवारों पर लगे हुए दिखाई दे रहे है। ये पोस्टल वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में दिखाई दिए, जिन  पर लिखा हुआ था ट्विटर नंबर 1 ट्रेंडिंग #GetOutRavi.।

थानथाई पेरियार द्रविड़ कजगम (टीपीडीके) ने भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरएन रवि को पद से हटाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला भी फूंका। 

सदन के बाद मामला अब सड़क पर आ गया है। दरअसल तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि के वॉक आउट के बाद विवाद और बढ़ गया। और अगले दिन से ही चेन्नई में 'गेट आउट रवि' के कई पोस्टर लगे दिखाई दिए। 

तमिलनाडु की जगह तमिलजगम लिखे जाने को लेकर भी लेफ्ट पार्टियां राज्यपाल पर निशाना साध रही हैं। सीपीआई (एम) सांसद सु वेंकटेशन ने ट्वीट पर विरोध जताते हुए लिखा है कि पोंगल त्योहार के लिए राजभवन के निमंत्रण में तमिलजगम के राज्यपाल के रूप में उल्लेख किया गया है, जबकि एक अन्य समारोह के निमंत्रण में उन्हें तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में उल्लेख किया गया था।

अभिभाषण बना विवाद का कारण
आपको बता देंसोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आरएन रवि के अभिभाषण को लेकर सीएम एमके स्टालिन ने खेद जताया। सीएम स्टालिन ने कहा राज्यपाल ने अभिभाषण में कुछ शब्दों को हटा दिया था, जो राज्य सरकार को जोड़े गए थे। स्टालिन सरकार ने एक प्रस्ताव पास कर राज्यपाल द्वारा दिए गए अभिभाषण को छोड़कर राज्य सरकार के मूल भाषण को रिकॉर्ड पर लाने का प्रस्ताव पास किया । 

प्रस्ताव के बाद सदन से चले गए राज्यपाल
प्रस्ताव के पास होते ही राज्यपाल उस समय सदन की कार्यवाही को छोड़कर बाहर चले गए जब सीएम स्टालिन बोल रहे थे। 

Created On :   10 Jan 2023 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story