जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सर्वदलीय बैठक

All party meeting in Bihar regarding caste census
जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सर्वदलीय बैठक
सीनस जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सर्वदलीय बैठक
हाईलाइट
  • बीजेपी की ओबीसी मंशा !

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को जातीय जनगणना को लेकर सभी दल के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे है, जिसमें सीएम सभी दलों के नेताओं के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक सीएम सचिवालय स्थित संवाद केंद्र में करीब शाम 4 बजे से शुरू होगी। उसके बाद नीतीश सरकार कास्ट सीनस का प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट बैठक में रखेगी। 

जातीय जनगणना को लेकर अलग अलग राजनैतिक गुणों की मंशा अलग अलग नजर आती रही है। एक तरफ एनडीए गठबंधित से संचालित नीतीश सरकार कास्ट जनगणना के पक्ष में है तो वहीं बीजेपी इसके विरोध में है और वह कई मौकों पर इससे इन्कार कर चुकी है। जबकि दूसरे दल आजेडी, सपा, जेडीयू इसके पक्ष में खड़े नजर आते है। ऐसे में सीएम नीतीश ने आरजेडी का हाथ थामकर बीजेपी के लिए  मुश्किलें पैदा कर दी है। आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी भी जातीय जनगणना के समर्थन में सहमति दर्ज कर सकती है।  

सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मुलाकात के दौरान जातीय जनगणना पर विचार करने को कहा , जिस पर बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने तकनीकी हवाला देकर इस मुद्दें को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर दबाव बनाकर जातीय जनगणना को राज्य के खर्चे पर करने को कहा. तेजस्वी की बात को नीतीश कुमार मान गए। बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के प्रस्ताव  को लेकर दोनों सदनों से पास भी करवा दिया।  जिस पर सभी दलों की दो बार सहमती भी हो चुकी है।  लेकिन जातीय जनगणना केंद्रीय मुद्दा है, जिसके कारण यह राज्य विधानसभा से पारित होने के बाद भी ठंडा पड़ जाता है। लेकिन आज होने वाली सर्वदलीय बैठक ये उम्मीद है कि बीजेपी भी इस पर सहमति दे दें। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में ये तय होना है कि जनगणना कब होगी और इसका स्वरूप कैसा होगा।    

Created On :   1 Jun 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story