योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, कहा- लाउडस्पीकर की संख्या तो बता दी अब बेरोजगारों की संख्या भी बताएं

Akhileshs taunt on Yogi government, said - told the number of loudspeakers, now also tell the number of unemployed
योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, कहा- लाउडस्पीकर की संख्या तो बता दी अब बेरोजगारों की संख्या भी बताएं
लाउडस्पीकर पर राजनीति योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, कहा- लाउडस्पीकर की संख्या तो बता दी अब बेरोजगारों की संख्या भी बताएं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों में अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। साथ ही वैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए कहा जा रहा है। इस कार्रवाई में अब तक 11 हजार अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया गया है। 35 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई । सरकार के इस एक्शन पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है। अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि, सरकार ये तो बता रही है कि उसने धर्मस्थलों से इतने लाउडस्पीकर हटा दिये लेकिन यह नहीं बता पा रही कि कितने बेरोजगारों को अब तक रोजगार दे पाई।

जनता महंगाई से परेशान
अपने विधानसभा क्षेत्र करहल के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाने वाली बाबा की सरकार ये क्यों नहीं बता पा रही है कि उसने किसानों से गेहूं की खरीद पूरी की या नहीं। कितने बेरोजगारों को अब तक रोजगार मुहैया करा पाई। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि डीजल पेट्रोल से लेकर मकान बनाने तक की सामग्री महंगी हो रही है। प्रदेश में कारोबार और रोजगार दोनों खत्म हो रहे हैं। सरकार इन्हीं मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए लाउडस्पीकर उतारने में लगी है। यह उनकी जनता को गुमराह करने की नीति है।

अखिलेश ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को इस मुद्दे से जोड़ते हुए कहा कि अगर राज्य की पुलिस लाउडस्पीकर हटाने में ही लगी रहेगी तो प्रदेश में जो अपराध बढ़ रहे हैं उन पर कब ध्यान देगी। पुलिस का काम प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है लाउडस्पीकर उतारना नहीं।  

 मस्जिद और मंदिर से हटे लाउडस्पीकर
बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई मस्जिद और मंदिर दोनों ही जगहों पर की जा रही है। इस लाउडस्पीकर अभियान के तहत कल शाम से लेकर खबर लिखे जाने तक लगभग 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं जबकि लगभग 35 हजार की आवाज कम करवा दी गई है। सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर लखनऊ जोन से उतारे गए।  

Created On :   28 April 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story