हिमाचल में मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 61 श्रमिकों की करायी वापसी

After the incident of assault in Himachal, Jharkhand government got the return of 61 workers
हिमाचल में मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 61 श्रमिकों की करायी वापसी
घर वापसी हिमाचल में मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 61 श्रमिकों की करायी वापसी

डिजिटल डेस्क,  रांची । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित एक पावर प्लांट में काम करने गये झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें वापस बुलाने की पहल की है। अब तक चार जत्थों में कुल 61 श्रमिकों की वापसी करायी जा चुकी है। ये सभी श्रमिक झारखंड के खूंटी, तोरपा, बंदगांव आदि क्षेत्र के निवासी हैं। हिमाचल प्रदेश स्थित राठी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम करने गये श्रमिकों ने मारपीट की घटना के बाद सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगायी थी।

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की काउंसलर रजनी तापे ने बताया कि मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद श्रम विभाग के अन्तर्गत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने कंपनी से बात कर मजदूरों की वापसी सुनिश्चित करायी है। राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद हिमाचल प्रदेश स्थित कंपनी प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि श्रमिकों को उनका बकाया वेतन भी उनके बैंक खाते में भेजा जा रहा है। अभी जितने मजदूर हिमाचल प्रदेश में रह गए हैं उन्हें भी समूहों में वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। जितने भी श्रमिक वापस आ रहे हैं, कंपनी के प्रमुख उसकी सूचना खुद प्रवासी नियंत्रण कक्ष को लगातार भेज रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 Oct 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story