नेपाल दौरे से लौटेने के बाद राहुल गांधी का एक और वीडियो हुआ वायरल, बंद कमरे में कांग्रेसी नेताओं से पूछा सभा में बोलना क्या है?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी नेपाल दौरे से लौट आए है। नेपाल के अपने दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद वह तेलंगाना गए थे। जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।राहुल गांधी को यहां एक सभा में शामिल होना था। इस सभा में शामिल होने से पहले वह यहां के कांग्रेस नेताओं से पूछते दिखाई रहे है कि उनको सभा में क्या बोलना है। इस वीडियो के बाहर आते ही बीजेपी उन पर हमलावर हो चुकी है।
नेपाल दौरे पर गए राहुल गांधी को नाइट क्लब के वीडियो पर बीजेपी ने घेरा था। उनका नाइट क्लब का वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर कहा जा रहा था कि उनके साथ पार्टी में शामिल महिला चीनी राजदूत है। हालांकि बाद में यह स्पष्ठ हो गया था कि वह युवती चीनी राजदूत नहीं बल्कि कोई और महिला थी जो पार्टी में शामिल थी।
राहुल गांधी के नेपाल से लौटने के बाद अब उनका एक औऱ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा "ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं।"
Such exaggerated sense of entitlement. pic.twitter.com/NdRBDlGNK3
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2022
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ एक कमरे पर बैठे हुए हैं। जहां वह अपने नेताओं से यह पूछ रहे हैं आज के कार्यक्रम का मुद्दा क्या है, और बोलना क्या है। बता दें राहुल गांधी नेपाल दौरे के बाद तेलंगाना गए हुए थे जहां उनको एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
वीडियो के वायरल होने के बाद से ही कई नेता राहुल गांधी के पर सवाल खड़े कर रहे है। वहीं राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "क्या जवाब दूं। अमित मालवीय अपरिपक्व हैं, उन्हें लगता है कि राष्ट्र अपरिपक्व है। बीजेपी पर सवाल खडें करते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वीकार क्यों नहीं करते हैं कि वह केसीआर को कवर फायर दे रहे हैं?"
Created On :   8 May 2022 12:27 AM IST