बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, गांधी गायब, आडवाणी कहां हैं?

After Modi, Advani announced BJPs national executive, Gandhi missing, where is Advani? Gandhi missing, Advani back
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, गांधी गायब, आडवाणी कहां हैं?
मोदी के बाद आडवाणी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, गांधी गायब, आडवाणी कहां हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 80 सदस्यों को जगह मिली है। जाहिर सी बात है इस कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी जैसे नाम शामिल तो होंगे ही। चौंकाने वाले नाम हैं वरूण गांधी, जिनके तेवर इन दिनों चौंकाने वाले चल रहे हैं। और, दूसरा नाम है लाल कृष्ण आडवाणी। बीजेपी के पीएम इन वेटिंग रहे आडवाणी का नाम इस फेहरिस्त में शामिल है या नहीं, ये सब जानना चाहते हैं।

आडवाणी कहां हैं?
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गजों को जगह मिली है। जिसमें राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, नितिन गड़करी, रविशंकर प्रसाद जैसे नाम शामिल हैं। चौंकाने वाले नाम है वरूण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी। दोनों गांधी बीजेपी से सांसद हैं। पर इस बार इन दोनों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है। 
पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का नाम लिस्ट में शामिल है। उनके तजुर्बे को सम्मान देते हुए लिस्ट में उनका नाम नरेंद्र मोदी के नाम के ठीक नीचे लिखा गया है। पीएम मोदी के बाद उनका नाम दूसरे स्थान पर है।
बीजेपी की 80 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थाई आमंत्रित सदस्य भी होंगे।
 

Created On :   7 Oct 2021 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story