आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई

Aam Aadmi Partys Shelly Oberoi elected new mayor of Delhi
आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई
एमसीडी का नया मेयर आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई
हाईलाइट
  • नए मेयर को मिलेगा 40 दिन का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई। दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल और उप CM मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करती हूं। CM ने जो दस गारंटी दी थी उस पर हम काम करेंगे और 2-3 दिनों में हम कूड़े के पहाड़ों का दौरा करेंगे। हमारे पार्षदों ने शपथ लेने से पहले ही काम शुरू कर दिया था।

आप की जीत पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा आज की जीत जनता की जीत है। ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई। ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के करीब 12 सप्ताह बाद आज दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी 274 पार्षद और सदस्य मेयर चुनने के लिए आज वोट करेंगे। मेयर का चुनाव सुबह 11 बजे से एमसीडी सदन में शुरू होगा, जिसमें 250 पार्षद, दिल्ली के 10 सांसद और 14 विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  आपको बता दें एमसीडी चुनाव के बाद  आज पार्षद और अन्य सदस्यों की चौथी बार बैठक होगी।  .


किसका पलड़ा भारी?

कुल संख्या- 274
बहुमत का आंकड़ा- 138

आप का आंकड़ा

आप- 134
मनोनीत (विधायक)- 13
मनोनीत (सांसद)-3

कुल नंबर- 150 (बहुमत से 12 ज्यादा)

बीजेपी का आंकड़ा

बीजेपी-105
मनोनीत (विधायक)-1
मनोनीत (सांसद)-7

कुल नंबर- 113 (बहुमत से 25 कम)

अन्य 

कांग्रेस-9
निर्दलीय-2

आज जो भी नया मेयर बनेगा उसे करीब 40 दिन कार्य करने का मौका मिलेगा। नए मेयर का कार्यकाल करीब 40 दिन का होगा। क्योंकि एमसीडी मेयर का कायर्काल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए होता है। इस लिहाज से अप्रैल में फिर से एमसीडी का चुनाव कराया जाएगा। 

आपको बता दें एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद से मेयर के लिए तीन बार बैठक हुई, लेकिन बीजेपी और आप के सदस्यों के बीच तीनों बार हुए हंगामे के चलते दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नए मेयर का चुनाव हो रहा है।  इससे पहले दिल्ली नगर निगम की पहली बार 6 जनवरी,दूसरी 24 जनवरी और तीसरी बैठक 6 फरवरी को हुई थी। 

Created On :   22 Feb 2023 8:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story