अशोक गहलोत की सभा में घुसा गुस्सैल सांड, मंच के पास पहुंचा, फिर सभा में आए लोगों पर किया हमला, बमुश्किल सभा स्थल से बाहर हुआ सांड, लगे सियासीआरोप

A bull entered Ashok Gehlots rally in Gujarat, created chaos, Congress made serious allegations against BJP
अशोक गहलोत की सभा में घुसा गुस्सैल सांड, मंच के पास पहुंचा, फिर सभा में आए लोगों पर किया हमला, बमुश्किल सभा स्थल से बाहर हुआ सांड, लगे सियासीआरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 अशोक गहलोत की सभा में घुसा गुस्सैल सांड, मंच के पास पहुंचा, फिर सभा में आए लोगों पर किया हमला, बमुश्किल सभा स्थल से बाहर हुआ सांड, लगे सियासीआरोप

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव सियासी अखाड़ा बना हुआ है। सभी राजनीतिक दल सत्ता में वापसी के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महेसाणा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक सांड की एंट्री हो जाती है। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। सांड के उत्पात से बचने के लिए लोग अपनी-अपनी कुर्सियां छोड़कर खड़े हो गए और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, किसी के चोटिल होने की अभी तक खबर नहीं है।

गहलोत ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

सीएम गहलोत ने प्रचार के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बचपन से देख रहा हूं कि जब भी कांग्रेस की मीटिंग होती है तो भाजपा उसमें खलल डालने के लिए इंसानों, गाय व सांडों को छोड़ देती है। यह कोई नई परंपरा नहीं है। अफरा-तफरी के बीच उन्होंने लोगों से शांति की अपील की। दरअसल, गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होगी व दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा, जबकि राज्य की 182 सीटों पर नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।  

27 सालों से सत्ता पर काबिज है बीजेपी

गुजरात सियासत में बीजेपी की मजबूत पकड़ है। जिसकी वजह से बीजेपी 27 सालों से राज्य में एक छत्र राज्य कर रही है। 1995 से सत्ता पर काबिज रहने वाली बीजेपी को इस बार तीसरी पार्टी आम आदमी भी कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है। बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी काफी अहम है क्योंकि राज्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ताल्लुक रखते हैं। अगर बीजेपी गुजरात में चुनाव हारती है तो दिल्ली के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है।

ऐसे में बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है। वैसे अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर कई सर्वे रिपोर्ट आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। हालांकि, कांग्रेस की सत्ता की भूख मिटी नहीं और ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने पक्ष में जनता से वोट करने की अपील कर रही है। राहुल गांधी भी भारत छोड़ो यात्रा को ब्रेक देकर रैलियां कर रहे हैं। आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव से पहले ही जड़ें मजबूत करने में जुट गए थे। ऐसे में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पिछले चुनाव में रहा बीजेपी का प्रदर्शन

अगर बात करें तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत दर्ज किया था। जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थी। खास बात यह थी कि बीजेपी ने शहरी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में परचम लहराया था। आप ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी। यहां तक कि सभी उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई थी। इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं और सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं। वैसे 8 दिसंबर के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Created On :   29 Nov 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story