अन्नादुरई की जयंती पर 75 आजीवन दोषियों को जेल से रिहा किया गया

75 life convicts released from jail on Annadurais birth anniversary
अन्नादुरई की जयंती पर 75 आजीवन दोषियों को जेल से रिहा किया गया
तमिलनाडु अन्नादुरई की जयंती पर 75 आजीवन दोषियों को जेल से रिहा किया गया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई की 113वीं जयंती के मौके पर चार महिलाओं समेत 75 उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया। एमनेस्टी योजना के तहत जिन लोगों ने 10 साल की जेल पूरी की और जेल में रहने के दौरान जिनका आचरण रहा उन्हें अन्नादुरई की जयंती पर रिहाई का तोहफा मिला। इससे पहले अगस्त के दूसरे सप्ताह में 21 आजीवन दोषियों को जेल से रिहा किया गया था।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने विधानसभा के पटल पर पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक विचारक अन्नादुरई की 113 वीं जयंती समारोह के रूप में 750 आजीवन दोषियों को रिहा करने की घोषणा की थी। अब तक 96 आजीवन दोषियों को जेल से रिहा किया जा चुका है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story