यूपी सरकार के 3 मंत्री गौतमबुद्ध नगर में 3 महीनों में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे
- यूपी सरकार के 3 मंत्री गौतमबुद्ध नगर में 3 महीनों में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में मौजूद रहेंगे और यहां पर पिछले 3 महीनों में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। इनमें से एक मंत्री नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास मंत्री जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ तीनों अथॉरिटी के किए गए कार्यो की समीक्षा भी करेंगे और जिले में लॉ एंड ऑर्डर का हाल भी जानेंगे।
उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली-एनसीआर का मुख्य भाग है, इसीलिए लखनऊ की निगाह गौतमबुद्ध नगर पर बनी रहती है। साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के काम में किस तरीके की तेजी आई है और कितना काम हुआ है। इसकी समीक्षा भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ करते रहते हैं। आज नोएडा में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री केपी मलिक मौजूद रहेंगे।ये सभी मंत्री अपने विभाग के लोगों के साथ बैठक करेंगे और पिछले 3 महीनों में हुए विकास कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। आने वाले समय में जल्द से जल्द जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान देने की बात सामने आई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Sept 2022 1:00 PM IST