सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी हुआ मतदान

22.62 percent polling till 11 am
सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी हुआ मतदान
यूपी चुनाव का चौथा चरण सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी हुआ मतदान
हाईलाइट
  • चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए

[डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे 22.62 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि 22.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है।

बांदा में 23.85 फीसदी, फतेहपुर में 22.49 फीसदी, हरदोई में 20.27 फीसदी, खीरी में 26.29 फीसदी, लखनऊ में 21.42 फीसदी, पीलीभीत में 27.43 फीसदी, रायबरेली में 21.41 फीसदी, सीतापुर में 21.99 फीसदी और उन्नाव में 21.27 फीसदी मतदान हुआ।

इस चौथे चरण में मतदाता 624 उम्मीदवारों में से नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करेंगे। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 ट्रांसजेंडर हैं।चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   23 Feb 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story