दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, साथ में ललन भी रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, साथ में ललन भी रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार की शाम पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। नीतीश कुमार के साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी रहे।

पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार की शाम पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। नीतीश कुमार के साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी रहे।

हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री के बतौर अध्यक्ष लौटने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों ने जमकर नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए।

पटना हवाई अड्डा से बाहर निकलने के बाद गाड़ी पर बैठकर मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल गए। नीतीश के पटना पहुंचने के दौरान सबसे गौर करने वाली बात थी कि उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी रहे।

कहा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के साथ आने का मकसद यह जताना है कि नीतीश कुमार की ललन सिंह से कोई नाराजगी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और खुद नीतीश के नाम का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद नीतीश के हाथ में पार्टी की कमान सौंप दी गई।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Dec 2023 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story