Wakf Amendment Bill: 'मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन बिल', BJP सांसद का बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन बिल, BJP सांसद का बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
  • वक्फ (संशोधन) विधेयक पर देश में सियासी बयानबाजी जारी
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बिल को लेकर दिया बयान
  • भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर देश में सियासी बयानबाजी जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इसे लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में विधेयक को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं।

भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, "यह वक्फ संशोधन बिल सभी मुसलमान भाइयों के लिए बहुत अच्छा बिल है। जो भ्रांतियां फैलाई गई हैं कि इस बिल के माध्यम से मुसलमान का नुकसान होगा, ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके उलट, जिन कथाकथित भूमाफियाओं ने वक्फ की जमीन पर कब्जा करके रखा है, उनको जरूर नुकसान होगा।"

कांग्रेस फैला रही अफवाह

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस बिल के बारे में मुसलमानों में काफी अफवाह फैला रही है। लेकिन यह बिल पास होकर रहेगा और इससे सिर्फ और सिर्फ मुसलमान को फायदा होगा, न कि किसी हिंदू को। मैं भी अपने लोकसभा क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि यह बिल उनके हित के लिए है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'। ऐसे में इस बिल से किसी भाई को कोई दिक्कत नहीं होगी।" बता दें कि लोकसभा में लंबित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहे हैं।

क्या बोले ओवैसी और शाह?

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह बिल मुस्लिमों की धार्मिक आजादी पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को सदस्य बनाकर इसके प्रशासन में बाधा डालता है, जो संविधान के अनुच्छेद 14, 26 और 225 का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दूसरे धर्मों के बोर्ड में सिर्फ उसी धर्म के लोग सदस्य बन सकते हैं, तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम क्यों? वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ को समय की मांग और मुस्लिम वर्ग के लिए जरूरी बताया है।

Created On :   31 March 2025 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story