उपचुनाव में नामांकन के बहाने एनडीए ने दिखाई गठबंधन की ताकत

उपचुनाव में नामांकन के बहाने एनडीए ने दिखाई गठबंधन की ताकत
  • भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया
  • उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर है उप चुनाव

डिजिटल डेस्क, मऊ। उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजग ने एकता की तस्वीर पेश की। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव चौहान द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के कारण हो रहा है। चौहान विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे। वह पिछले महीने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनता से उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को विजयी बनाने और प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार को मजबूती प्रदान करने को कहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नामांकन सभा में उमड़ा जनसैलाब और जनता के समर्थन ने तय कर दिया है कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत तय है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार सबका-साथ, सबका-विकास और सबका-विश्वास के मंत्र पर काम करते हुए बिना किसी भेदभाव के सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा रही है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह लड़ाई आम जनमानस की है। उपचुनाव में एनडीए गठबंधन सपा के प्रत्याशी को बुरी तरह हराकर जमानत जब्त करवा देगा।

राजभर ने कहा कि विरोधियों से सावधान रहना है, यह चुनाव सुभासपा के सम्मान का चुनाव है, अतः हमारे समर्थक और शुभचिंतक पूरी तैयारी से चुनाव में लग जाएं। अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है, लेकिन सपा के लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

भाजपा प्रत्याशी चौहान ने कहा, ‘‘देश और दुनिया की निगाहें नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार पर लगी हैं। हमें मोदी सरकार को मजबूती देते हुए उपचुनाव में भाजपा को वोट देना है।’’ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोसी की जनता से भाजपा प्रत्याशी चौहान को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। इस उपचुनाव को परोक्ष रूप से सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच सीधे मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2023 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story