बीजेपी दिखाएगी विपक्षी दलों को अपनी ताकत, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे कई नेता

बीजेपी दिखाएगी विपक्षी दलों को अपनी ताकत, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे कई नेता
  • एनडीए की मीटिंग में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद।
  • विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।
  • एनडीए की मीटिंग में नए सहयोगियों की भी मौजूदगी देखने को मिल सकती है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है। देश की तमाम पार्टियां ने अभी से ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी को आम चुनाव में हैट्रिक लगाने से रोकन के लिए विपक्षी दलों की मीटिंग बेंगलुरू में चल रही है।

विपक्षी दलों के रात्रिभोज में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे। शरद पवार कल (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। बता दें विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। मंगलवार 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी सहयोगी पार्टियों को मीटिगं में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है।

दोनों ही मीटिंगों में यह दिखाने की कोशिश होगी कि किसके साथ कितने क्षैत्रीय दल मौजूद है। यह दोनों ही पक्षों का एक तरह से शक्ति प्रर्दशन माना जा रहा है।

एनडीए में शामिल हो सकते हैं नए कई नए दल

विपक्षी दलों की मीटिंग में विपक्ष अपनी एकता को दिखाने का प्रयास करने वाला है। वहीं एनडीए ने भी अपनी ताकत दिखाने के लिए पुराने और नए दलों को आमंत्रण भेजा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए की दिल्ली में होने वाली मीटिंग में नए सहयोगियों की भी मौजूदगी देखने को मिलेगी।

38 पार्टियां होंगी शामिल

बीजेपी मिशन 2024 को लेकर कई दिनों से काम कर रही है। एनडीए में नए दलों को शामिल करने,गठबंधन छोड़कर गई पार्टियों और लोगों को वापस लाने का प्रयास कई दिनों से किया जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (17 जुलाई) को बताया कि बैठक में 38 पार्टियां शामिल होने वाली हैं।

सूत्रों की मानें तो एनडीए की बैठक में बीजेपी की कोशिश सभी क्षैत्रों की पार्टियों के प्रतिनिधि को शामिल करने की रहेगी। वहीं बीजेपी विपक्ष के द्वारा की जाने वाली अलोचना का भी जबाव देगी। विपक्ष द्वारा बीजपी पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वह अपने सहयोगियों को एक साथ एक मंच पर लाने में असमर्थ है। ऐसे में बीजेपी विपक्ष के सामने अपनी ताकत इस मीटिंग के माध्यम से दिखाएगी।

एनडीए की मीटिंग में पीएम मोदी भी होंगे मौजूद

शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बिहार में जनता दल (यूनाइटेड), महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अकाली दल जैसी पुरानी सहयोगी पार्टियों के एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद, बीजेपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करने में सफल रही है।

वहीं एनसीपी से हाल ही में अलग हुए अजीत पवार के नेतृत्व वाला गुट, बिहार में जीतन राम मांझी की हिदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर),उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली आरएलएसपी और उत्तरप्रदेश में ओपी राजभर के नेतृत्व वाली एसबीएसपी को भी बीजेपी की तरफ से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है माना जा रहा है कि इन सभी पार्टियों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे।

तमिलनाडु की एआईएडीएमके और आंध्र प्रदेश के पवन कल्याण की जन सेना के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों और देश के अन्य हिस्सों से भी कई पार्टियाों के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे।

Created On :   17 July 2023 6:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story