लोकसभा चुनाव 2024: एनडीए और इंडिया गठबंधन का इन 30 सीटों पर है खास फोकस, पिछले चुनाव में 10 हजार वोट से कम था हार-जीत का अंतर

एनडीए और इंडिया गठबंधन का इन 30 सीटों पर है खास फोकस, पिछले चुनाव में 10 हजार वोट से कम था हार-जीत का अंतर
  • पिछले लोकसभा चुनाव में 30 सीटों पर था करीबी मुकाबला
  • 14 सीटों पर 5 हजार वोटों से कम था हार-जीत का अंतर
  • एनडीए का पलड़ा था भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान कंप्लीट हो चुका है। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। सत्ताधारी एनडीए गठबंधन जहां इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से भी सरकार बनाने की बात कही जा रही है। इस बार के चुनाव के चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन का उन सीटों पर फोकस अधिक रहा जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव में हार-जीत का अंतर 10 हजार वोटों से भी कम का रहा था।

इन सीटों में से कई सीटें ऐसी हैं जहां अभी तक हुए पांच चरणों में चुनाव हो चुका है जबकि कुछ सीटों पर अभी चुनाव बाकी है। सत्ता और विपक्ष द्वारा इन सीटों पर इस बार प्रत्याशी का चयन और प्रचार पूरी रणनीति के साथ किया गया है। इन सीटों पर जहां पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी को जहां अपने पक्ष में मतदान बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है तो वहीं हारने वाली पार्टी को जीत की। आइए जानते हैं उन सीटों के बारे में पूरी जानकारी...

पिछले चुनाव में 10 हजार वोटों से कम के अंतर वाली 30 सीटें थीं - अनंतनाग, अंडमान-निकोबार, अरामबाग, औरंगाबाद, बर्दवान-दुर्गापुर, चामराजनगर, चिदंबरम सीट, दादरा और नगर हवेली,दमन- दीव, गुंटूर, जहानाबाद, कांकेर, खूंटी, कोरापुट (एसटी), लक्षद्वीप, मछलीशहर, मालदा दक्षिण, मेरठ, मिजोरम, मुजफ्फरनगर, रोहतक, संबलपुर, श्रावस्ती, गोवा दक्षिण, श्रीकाकुलम, वेल्लोर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और जहीराबाद। कश्मीर से लेकर केरल तक की इन सीटों पर जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के बीच वोटों का मार्जिन 10 हजार से कम था।

करीबी मुकाबलों में एनडीए का पलड़ा रहा भारी

इस करीबी मुकाबले में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को मिली थीं। एनडीएन ने 30 में से 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जिसमें से बीजेपी को 10, टीडीपी को 3, जेडीयू और एनसीपी को 1-1 सीट मिली थी। वहीं बात करें विपक्षी गठबंधन इंडिया की तो उसे इन करीबी मुकाबले वाली 30 सीटों में से 8 पर जीत मिली थी। इसमें कांग्रेस के खाते में 5, डीएमके, वीसीके और टीएमसी के खाते में 1-1 सीटें आई थीं। जबकि अन्य ने 7 सीटें जीती थीं, जिसमें एआईएमआईएम, बसपा और बीआरएस को 1-1 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

गौरतलब है कि इन 30 सीटों में 14 सीटें ऐसी भी थीं जहां हार-जीत का अंतर 5 हजार वोटों से भी कम था। इन 14 सीटों में से 8 एनडीए और 4 इंडिया गठबंधन को मिली थीं, जबकि 2 अन्य के खाते में गई थीं। दो सीटों पर तो हार-जीत का अंतर एक हजार से भी कम का था।

Created On :   21 May 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story