दिल्ली पॉलिटिक्स: मुस्तफाबाद, नजफगढ़ का नाम बदलने पर बौखलाई AAP, BJP पर मुद्दों से ध्यान हटाने का लगाया आरोप

- दिल्ली में मुस्तफाबाद, नजफगढ़ के नाम बदलने पर सियासत तेज
- आप प्रवक्ता ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
- पार्टी पर मुद्दों से ध्यान हटाने का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा विधायकों ने पहले मुस्तफाबाद और अब नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग की है। मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बदलकर शिवपुरी या फिर शिवविहार करने की मांग की थी। नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने भी गुरुवार को 'नजफगढ़' का नाम बदलने की मांग दिल्ली विधानसभा में उठाई। उन्होंने अपने प्रस्ताव में 'नाहरगढ़' नाम रखने का सुझाव दिया। वहीं, विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसे "असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास" बताया है।
'आप' के प्रवक्ता आदिल अहमद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपये देने के फैसले पर मुहर लगेगी। कैबिनेट की पहली बैठक में यह वादा पूरा नहीं किया गया। इसलिए, भाजपा अब मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इलाकों के नाम बदलने की बात कर रही है।
आप ने भाजपा सरकार को घेरा
नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने के प्रस्ताव पर 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वे विधानसभा से फोटो तक बदल रहे हैं। डॉ. बी.आर. अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा रहे हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं, यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उन्हें लोगों से किए गए वादे पूरे करने चाहिए।
नीलम पहलवान ने कहा, "1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया। कई याचिकाओं और प्रयासों के बावजूद नाम नहीं बदल सका। तत्कालीन सांसद प्रवेश वर्मा ने भी अपनी ओर से नाम बदलने के लिए प्रयास किए।"
नीलम पहलवान ने एक्स पर किया ट्वीट
नीलम पहलवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "आज दिल्ली विधानसभा के पटल पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के समक्ष नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही दिल्ली में मास्टर प्लान लागू करने के लिए अपील की ताकि दिल्ली देहात के साथ-साथ पूरी दिल्ली को नई नीतियां मिलें और जनता को फायदा हो। नजफगढ़ में एक जच्चा-बच्चा केंद्र खोलने के लिए सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया ताकि हमारी मातृशक्ति को सहूलियत मिल सके। अपनी नजफगढ़ विधानसभा की देवतुल्य जनता जनार्दन की आवाज बनकर सदैव आपके विषयों को उठाती रहूंगी।"
Created On :   28 Feb 2025 12:58 AM IST