फ्लोर टेस्ट: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज
- नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट
- बीजेपी और जेडीयू का बहुमत का दावा
- आरजेडी काऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ने का दावा
डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश कुमार की सियासी उलटफेर सत्ता का आज फ्लोर टेस्ट होना है, जिसके चलते आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम है। आज सोमवार 12 फरवरी को दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नीतीश कुमार सरकार कायम रहेगी या गिर जाएगी।
सीएम नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। नीतीश की पार्टी जेडीयू ने पटना के चाणक्य होटल में अपने विधायकों को बुलाया है]। बीजेपी महासचिव विनोद ताबड़े भी होटल में मौजूद हैं। एनडीए और महागठबंधन में शामिल दलों की ओर से बहुमत होने का दावा किया जा रहा है। बीजेपी और जेडीयू विधायकों की पर्याप्त संख्या का दावा कर रही है, आरजेडी नेता बिहार में खेला होने की बात कर रही है, आरजेडी ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का दावा कर रही है। आरजेडी विधायक तेजस्वी आवास ,बीजेपी विधायक पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में , जबकि जेडीयू विधायक चाणक्य होटल में ठहरे हुए है।
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार सरकार का विधानसभा सदन में शक्ति परीक्षण हो रहा है। इससे पहले भी साल 2000 में मात्र सात दिन में नीतीश कुमार की सरकार गिर गई थी। अब 24 साल बाद उन्हें ठीक उसी प्रकार की अग्निपरीक्षा का सामना करना पड़ रहा है। 24 दिन बाद नीतीश कुमार सरकार का शक्ति परीक्षण होने जा रहा है। आपको बता दें 28 जनवरी की सुबह लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन की सरकार से नाता तोड़कर नीतीश कुमार बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री बने। इस बार अग्निपरीक्षा 14 दिन बाद हो रही है।
Created On :   12 Feb 2024 9:17 AM IST