लोकसभा चुनाव 2024: 'जांच एजेंसियों की कार्रवाई में मोदी का कोई रोल नहीं...' ईडी, सीबीआई की कार्रवाई पर बयान

जांच एजेंसियों की कार्रवाई में मोदी का कोई रोल नहीं... ईडी, सीबीआई की कार्रवाई पर बयान
  • पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
  • ईडी, सीबीआई की कार्रवाई पर दिया स्पष्टीकरण
  • नैरेटिव गढ़ने वाले लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया- पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी सातवें चरण के चुनाव के लिए जुटे हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, उन्होंने भ्रष्ट्राचार को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर अपनी बात रखी।

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई में मोदी का कोई रोल नहीं है। देश के लिए चिंता का विषय है, भ्रष्ट लोगों का महिमामंडन। हमारे देश में कभी भी भ्रष्टाचार में पकड़े गए लोग या किसी पर आरोप भी लगा तो लोग सौ कदम दूर रहते थे। आजकल तो कंधे पर बिठाकर नाचने का फैशन हो गया है। कल तक जो लोग जिन चीजों की वकालत करते थे, आज वही चीजें हो रही हैं तो उसका विरोध करते हैं। पहले वही लोग कहते थे कि सोनिया गांधी को जेल में बंद कर दो।

पाकिस्तान से विपक्ष को मिल रहे समर्थन पर भी रखी बात

ये पूछे जाने पर कि 370 ख़त्म करने के समय से लेकर आज तक हर मौक़े पर पाकिस्तान से उनके पक्ष में आवाज़ें आती हैं? इस पर पीएम मोदी ने कहा, " देखिए, चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, तंदरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं। मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है। अब ये बहुत बड़ी जांच पड़ताल का यह गंभीर विषय है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे जिस पद पर मैं बैठा हूं वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए लेकिन आपकी चिंता मैं समझ सकता हूं।"

भष्टाचार पर रखी अपनी बात

उन्होंने कहा कि देश में पहले चर्चा होती थी कि भ्रष्टाचार के बाद किसी अन्य आदमी को सूली पर चढ़ा दिया जाता था। बड़े-बड़े मगरमच्छ छूट जाते हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़कर चीजें निपटा दी जाती थीं। फिर हमसे सवाल पूछे जाने लगे। हमने कहा कि ये हमारा काम नहीं है। ये स्वतंत्र एजेंसी कर रही है। हमारी नीति जीरो टॉलरेंस है। तथ्य के आधार पर कार्रवाई हो।

पीएम ने कहा कि जब मगरमच्छ पकड़े जाने लगे तो हमें सवाल पूछा जा रहा है कि इन्हें क्यों पकड़ रहे हो। मुझे समझ नहीं आता कि ये कौन सा खान मार्केट गैंग है, जो कुछ लोगों को बचाने के लिए इस तरह के नैरेटिव गढ़ती है। जब सिस्टम ईमानदारी से काम करने लगे, तब आप चिल्लाने लगे हो।

ग्लोबलाइजेशन का जमाना है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि नैरेटिव गढ़ने वाले लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया। पहले हमारे देश में चीजें बाहर से आती थीं तो कहते थे कि देश को बेच रहे हैं। आज जब देश में चीजें बन रही हैं तो कह रहे हैं कि ग्लोबलाइजेशन का जमाना है और आप लोग देश में चीजें बनाने की बात करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यदि अमेरिका में कोई कहता है, बी अमेरिकन, बाय अमेरिकन। उस पर हम गर्व करते हैं। अगर मैं वोकल फॉर लोकल कहता हूं तो लोगों में नैरेटिव फैलाया जाता है कि ये ग्लोबलाइजेशन के खिलाफ है।'

Created On :   27 May 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story