मप्र की भर्ती में गफलत, अरुण यादव ने पूछा - हिंदी में दस्तखत करने वालों के अंग्रेजी में शत-प्रतिशत नंबर कैसे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप दो, सब ग्रुप चार की चयन परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने इसे व्यापमं दो करार दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया और कहा कि जिन उम्मीदवारों ने हस्ताक्षर हिंदी में किए उनके अंग्रेजी में शत-प्रतिशत नंबर मिले हैं। यादव ने ट्वीट कर कहा, "प्रावीण्य सूची के 10 अभ्यार्थियों में से सात अभ्यार्थी ग्वालियर के एक कॉलेज एनआरआई के है। एक ही सेंटर से इतने टॉपर्स का आना, लगभग सबके हिंदी में हस्ताक्षर होना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है। शिवराज जी, व्यापम का नाम बदलने से घोटाले बन्द नहीं होते उसके लिए कार्यवाही करना पड़ेगी। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं क्योंकि इसमें भी घोटाला हुआ है।"
यादव ने कहा, "ग्रुप दो, सब ग्रुप चार की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुआ। टॉप 10 में से सात बच्चों का सेंटर एनआरआई कॉलेज ग्वालियर है, नौ हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर एनआर आईकॉलेज था। ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25 में से 25 अंक आये हैं। ज्ञात हो कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समूह सब ग्रुप चार के तहत सहायक संपरीक्षक, पटवारी औश्र अन्य पदों के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था। इसके चयन की सूची जारी की गई है। इस सूची के आधार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर हमला बोला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2023 1:11 PM IST