मुझे ही क्यों रोका ?: पुंछ में 3 पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही महबूबा मुफ्ती, पुलिस के रोकने पर धरने पर बैठी
- PDP प्रमुख और उनके काफिले को पुलिस ने रोका
- पुंछ के बाफलियाज में धरने पर बैठी मुफ्ती
- पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई हैं। दरअसल मुफ्ती पुंछ में मारे गए 3 लोगों के परिजनों से मिलने जा रही थी। पुलिस ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनके काफिले को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुंछ के बाफलियाज में रोक दिया है। पुलिस ने मुफ्ती को आगे जाने की इजाजत नहीं दी, विरोध में मुफ्ती और उनके साथ पार्टी के अन्य वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा DKG रोड पर रोकने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना यहां आ सकते हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आ सकते हैं लेकिन वे हमें कहते हैं कि यहां कुछ खतरा है... मुझे लगता है कि यहां सबसे बड़ा ख़तरा यही… pic.twitter.com/WHiQlbzcC2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा DKG रोड पर रोकने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना यहां आ सकते हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आ सकते हैं लेकिन वे हमें कहते हैं कि यहां कुछ खतरा है। मुझे लगता है कि यहां सबसे बड़ा ख़तरा यही लोग हैं। वे नहीं चाहते कि हम उन परिवारों से मिलें। आज हमें हमारी जमीनों से खदेड़ा जाता है। मैं रात भर यहीं बैठूंगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आर्मी वाले मार कर चले जाते हैं जबकि आर्मी वाले निर्दोष स्थानीय लोगों को मार देते हैं। वो मृतकों के परिवार से मिलने नहीं देना चाह रहे हैं कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है।
Created On :   30 Dec 2023 6:53 PM IST