वक्फ पर मौलाना का बयान: वक्फ संशोधन बिल पर मौलाना के दिखे तीखे तेवर, कबूलने से किया मना, सीएम योगी पर साधा निशाना

वक्फ संशोधन बिल पर मौलाना के दिखे तीखे तेवर, कबूलने से किया मना, सीएम योगी पर साधा निशाना
  • मौलाना ने वक्फ संशोधन पर जताई नाराजगी
  • सीएम योगी पर साधा निशाना
  • तेलांगना के सीएम से की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पूरे देश में हलचल हो गई है। वहीं, हर मुस्लिम संगठन और सभी नेता इस बिल पर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर ही इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने सख्त रुख अपनाया है। उनका कहना है कि, वक्फ हमारे लिए सबकुछ है और इसको नुकसान पहुंचाने का मतलब ये है कि सभी चीजों का नुकसान करना है।

मौलाना खालिद का क्या है कहना?

उन्होंने वक्फ संशोधन को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, 'वक्फ सब चीज है। हमारे मस्जिद, मदरसे ही सब कुछ हैं। वक्फ को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने का मतलब ये है कि सभी चीजों को नुकसान करना है। मुसलमानों को इससे परेशानी होगी और हमें ये बिल्कुल भी कबूल नहीं है।'

सीएम योगी पर साधा निशाना

मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तेलंगाना के सीएम से अपील करते हुए कहा है कि, ये बिल्कुल कबूल ना करें। हमें खुशी है कि कई सारी पार्टियां इसके खिलाफ हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सीएम योगी का खास कल्चर है बुलडोजर कल्चर। अपराधी की जमीन पर बुलडोजर चला देते हैं। इससे अच्छा है कि अपराधी की जमीन को वक्फ को दे दें। उन्होंने आगे कहा कि, योगी झूठा है। 1200 साल मुसलमानों ने भी हुकूमत की है लेकिन इससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं है।

सीएम योगी ने क्या कहा था?

सीएम योगी ने कहा था कि, पहले वक्फ जिस जमीन को अपना कह देता था वो जमीन उसकी हो जाती थी, लेकिन अब ये बिल्कुल नहीं चलेगा। अब कोई भी वक्फ के नाम पर किसी भी संपत्ति पर कब्जा नहीं कर पाएगा। उन्होंने आगे कहा था कि, वक्फ संशोधन बिल को आज की जरूरत बताया था।

Created On :   31 March 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story