दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनीष सिसोदिया होंगे AAP की नई सरकार में डिप्टी सीएम, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

मनीष सिसोदिया होंगे AAP की नई सरकार में डिप्टी सीएम, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
  • मनीष सिसोदिया होंगे डिप्टी सीएम- केजरीवाल
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार में अगले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया होंगे। इस बात का ऐलान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा में एक सार्वजनिक रैली के दौरान की। केजरीवाल ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि आप दिल्ली में सरकार बनाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, "मैंने और मनीष सिसोदिया ने रात-रात भर बैठकर स्कूलों के बारे में तैयारी की है। आज इनके 20 राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं हैं। अगर ये आ गए तो स्कूल की सारी जमीन अडानी को दे देंगे। अगर स्कूल बंद कराने है तो कमल को वोट दे देना।"

मनीष सिसोदिया ने रखी अपनी बात

जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष भी केजरीवाल के साथ थे। रैली को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि जंगपुरा के लोग ही उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी कार्यालय में एक फोन कॉल ही किसी भी काम के लिए काफी होगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए।"

मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा की जनता के लिए मेरा यही मैसेज है कि यहां के लोग मुझे विधायक चुनकर भेजें, जिससे मैं शिक्षा के लिए और बेहतर काम कर सकूं। शिक्षा, बिजली, पानी और अस्पतालों के लिए जो काम कर रहे हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिला सकूं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जंगपुरा में सीवर की समस्या को हल करने के लिए मनीष सिसोदिया से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।"

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।

Created On :   26 Jan 2025 3:22 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story