Monsoon Session: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में मिली मंजूरी, अध्यक्ष ने कहा- 'उचित समय बताऊंगा,जल्द ही होगी चर्चा'

Monsoon Session: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में मिली मंजूरी, अध्यक्ष ने कहा- उचित समय बताऊंगा,जल्द ही होगी चर्चा
  • मणिपुर हिंसा पर बवाल जारी
  • सरकार के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज मानसून सत्र का 5वां दिन है। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस के अलावा तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस की ओर से भी मणिपुर मुद्दे को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार को लेकर लोगों में विश्वास नहीं है। विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि पीएम मोदी मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर सदन में बयान दें लेकिन वो बात नहीं सुन रहे। ऐसे में कांग्रेस ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया।

2 बजे के लिए लोकसभा स्थगित

मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में पीएम की मौजूदगी की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी

विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा,''मैं सभी दलों के नेताओं से चर्चा करूंगा और इस पर चर्चा के लिए उचित समय बताऊंगा।''

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?

मणिपुर हिंसा का जिक्र कर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, मोदी सरकार मणिपुर हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रही है और सरकार से जब सदन में बोलने को कहा जाता है तो शांत रहती है। पीएम मोदी बाहर तो मणिपुर को लेकर बोलते हैं लेकिन सदन के अंदर बोलने को तैयार नहीं हैं। रंजन ने आगे कहा कि, पीएम मोदी और सरकार के खिलाफ हमने अविश्वास प्रस्ताव लाया है ये जीत और हार की बात नहीं है। पीएम को मणिपुर मामले पर बोलना ही पड़ेगा।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 9:20 मिनट पर लोकसभा में सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नो कॉन्फिडेंस मोशन का नोटिस दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि, यह प्रस्ताव 10:00 बजे के पहले लाया जाता है। किसी सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने के लिए कम से कम 50 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती है, जो कांग्रेस पार्टी के पास हैं।

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

पीएम को बोला चाहिए- नीतीश कुमार

लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री को मणिपुर मुद्दे पर बयान देना चाहिए। वे सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।"

जनता सबक सिखा देंगी- प्रह्लाद जोशी

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल दिया है लेकिन प्रधानमंत्री के उपर भारत की जनता का विश्वास है। उन्होंने पहले भी यह किया था और लोगों को इन्हें जो सबक सिखाना था वह सिखा दिया।"

नागेश्वर राव ने दाखिल किया अविश्वास प्रस्ताव

बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।

अविश्वास प्रस्ताव लाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो।"

Created On :   26 July 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story