राष्ट्रपति शासन: मणिपुर सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक

मणिपुर सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बीजेपी सरकार की अक्षमता के कारण लगा राष्ट्रपति शासन: कांग्रेस
  • दो जिलों में उग्रवादी समेत पांच लोग गिरफ्तार
  • पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद पहली बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। मीटिंग में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य वरिष्ठ लोग भी शामिल हुए। मीटिंग में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। मिली जानकारी के अनुसार शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मणिपुर सरकार, सेना, अर्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

आपको बता दें मई 2023 से मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच जातीय हिंसा जारी है। वहां अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है, एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 2027 को खत्म होगा। लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू, जब भी ये हटेगा उसके बाद ही मणिपुर में चुनाव होंगे। हालफिलहाल मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के चलते विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी की आलोचना की। कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर में बीजेपी सरकार की अक्षमता के कारण राष्ट्रपति लगा। मणिपुर के कांगपोकपी और कामजोंग जिलों से सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Created On :   1 March 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story