मणिपुर मामला: 'सामना' के जरिए पीएम मोदी पर निशाना! शिवसेना (यूबीटी) का सवाल- 'बीजेपी द कश्मीर फाइल्स की तरह मणिपुर फाइल्स' बनाकर देखेगी?'
- 'सामना' के जरिए पीएम पर निशाना
- पीएम मोदी से शिवसेना (यूबीटी) ने पूछा सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह क्या बीजेपी 'मणिपुर फाइल्स' बनाकर देखेगी? उद्धव गुट के शिवसेना ने अपने मुख पत्र 'सामना' में भारतीय जनता पार्टी से ये सवाल पूछा है। पिछले करीब तीन महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। प्रदेश के मैतेई और कुकी समुदाय के लोग आपस में भिड़े हुए हैं दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे बने बैठे हैं। जिसकी वजह से अब तक 160 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हैं। 19 जुलाई को मणिपुर से आई दो महिलाओं के साथ बर्बरता के एक वीडियो ने देश की सियासत में उबाल ला कर रख दिया है। सब सोचने पर ये मजबूर हो गए हैं कि क्या मणिपुर में इतने हालात खराब हैं? अब इसी मामले पर शिवसेना (यूबीटी) ने 'सामना' के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर सवाल दागे हैं।
शिवसेना यूबीटी ने 'सामना' में लिखा है कि, देश में कुछ समय से बीजेपी के समर्थन में फिल्में बन रही है जिसको पीएम मोदी भी सपोर्ट करते आ रहे हैं। फिल्म कश्मीर फाइल्स, ताशकंद फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्में बनी हैं। जिसको बीजेपी ने काफी बढ़ चढ़ कर प्रोमोट भी किया है। 'सामना' में भाजपा से सवाल पूछते हुए लिखा गया है, तो क्या आने वाले समय में हमें फिल्म 'मणिपुर फाइल्स' देखने को मिलने वाली है। क्या बीजेपी वाले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह 'मणिपुर फाइल्स' बनाकर देखेंगे?
पीएम ने व्रत तोड़ा- 'सामना'
'सामना' में पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला गया है। लिखा गया है कि, 80 दिनों से जल रहे मणिपुर पर पीएम कब बोले, जब दो महिलाओं का चिरहरण हुआ तब, अगर देश की सर्वोच्च अदालत ने कड़ा रुख न अपनाया होता तो पीएम ने आज भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी होती, जो भी थोड़ा बोला है वो भी न बोलते। पीएम मोदी ने मौन व्रत तीन महीने के बाद तोड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, आज सारी हदें पार हो गई हैं सरकार को यह बताना होगा कि हिंसा रोकने के लिए अब तक क्या-क्या काम हुए और आगे का क्या प्लान है। अगर सरकार इस मामले पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो अदालत कार्रवाई करने में सक्षम है।
पीएम ने क्या कहा था?
20 जुलाई को मणिपुर की दो महिलाओं के वीडियो पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, मणिपुर की ये घटना हृदय विदारक है। आज मेरा दिल रो रहा है लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम ने आगे कहा था कि, इस घटना से पूरे देश की बदनामी हुई है, जो बड़ी ही चिंता की बात है।
Created On :   22 July 2023 2:04 PM IST