बड़ी वारदात: CM ममता बनर्जी के करीबी नेता की हत्या, बाइक पर सवार मुजरिमों ने सिर पर मारी गोली, CCTV में कैद हुआ घटना का पूरा फुटैज

CM ममता बनर्जी के करीबी नेता की हत्या, बाइक पर सवार मुजरिमों ने सिर पर मारी गोली, CCTV में कैद हुआ घटना का पूरा फुटैज

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता और पार्षद की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीएमसी नेता दुलाल सरकार को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मालदा जिले के झालझलिया मोड़ क्षेत्र के पास घटित हुई है। यहां पर दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर सवार होकर दुलाल सरकार के सिर पर गोली मारी। इस घटना का पूर मंजर सीसीटीवी फुटैज में रिकॉर्ड हो गया है। बता दें, दुलाल सरकार को बाबला के नाम से जाना जाता था। वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से एक थे।

टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या

पीटीआई की ओर से जारी वीडियो में टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार अपनी जान बचाते हुए भागते है। वीडियो की शुरुआत में टीएमसी पार्षद दुकान में बैठे होते है। इसके बाद कुछ अज्ञात लोग दुकान पर आते हैं। पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार होकर कुछ हमलावरों ने दुलाल के सिर के पास से फायर गोली मार दी। इसके बाद दुलाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंनेरास्ते में हीदम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक हत्या की वजह नहीं पता चल पाई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई है। बाबला सरकार और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने शुरुआत से ही तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की है और बाबला पार्षद भी चुने गए।"

सीएम ममता ने एक्स पर जताया दुख

टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या पर सीएम ममता ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह दुलाल सरकार की मौत से स्तब्ध है। ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्षद के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "मैं इतनी स्तब्ध हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं उनके परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्ति करूं, भगवान चैताली को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति दे।"

Created On :   2 Jan 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story