लोकसभा चुनाव 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से की भावुक अपील- हो सके तो मेरे अंतिम संस्कार में शामिल हो जाना
- देश में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से की भावुक अपील
- लोगों से अपने अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात कही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आगाज कल यानी 26 अप्रैल को होने वाला है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार 24 अप्रैल से थम चुका है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी जिले के अफजलपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खड़गे लोगों से भावुक अपील करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में भले ही आपकी कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की इच्छा नहीं हो। लेकिन, वे यदि ऐसा मानते हैं कि मैंने उनके लिए कोई कार्य किया है। तो हो सकें तो मेरे अंतिम संस्कार में शामिल हो जाना। खड़गे ने कहा कि यदि जनता कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देती है तो वह समझ जाएंगे की लोगों के मन में उनके प्रति कोई स्थान नहीं है।
कलबुर्गी से आमने सामने डोडामणि-जाधव
कर्नटाक के कलबुर्गी लोकसभा सीट पर मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि की बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी उमेश जाधव के साथ भिड़ंत होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'यदि इस बार आपने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं दिया तो मैं यह समझ जाऊंगा कि मैं आपका भरोसा नहीं जीत पाया।' बता दें कि कलबुर्गी संसदीय क्षेत्र से मल्लिकार्जुन खड़गे ने साल 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्हें भारी मतों के साथ जीत हासिल हुई थी। मगर, साल 2019 में इस सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे। खड़गे ने संबोधन के दौरान कहा, 'यह आपकी इच्छा है कि आप हमें (कांग्रेस) वोट देंगे या नहीं। लेकिन, आपको ऐसा लगता है कि मैंने कलबुर्गी का सांसद रहते हुए कुछ काम किया है। तो आप मेरे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जरूर आ जाना।'
भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
यही नहीं खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए अंतिम सांस तक राजनीति में डट कर खड़ा रहूंगा। खड़गे ने जोश के साथ कहा, 'मेरा जन्म राजनीति में आने के लिए हुआ है। मुझे इस चीज का कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं चुनाव लडूं या नहीं। लेकिन, मैं देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा। मैं राजनीति से सन्यास नहीं लूंगा।' इसके अलावा खड़गे ने कहा कि सेवानिवृत्ति पद से होती है। मगर, किसी को अपने सिद्धांतों से सेवानिवृत्त नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मेरा जन्म भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए हुआ है। मैं उनके सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा।'
Created On :   25 April 2024 11:51 AM IST