शिंदे सरकार से नाराजगी: अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे महाराष्ट के डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाल में फंसने से बची जान
- डिप्टी स्पीकर की जाल में फंसने से बची जान
- महाराष्ट्र में जारी है आरक्षण सियासत
- इसी साल महाराष्ट्र में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी स्पीकर और अजित पवार गुट के विधायक नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। हालांकि, वह जाली में अटक गए। जिसके चलते उनकी जान बच गई। बता दें कि, वह धनगर समाज को ST कोटे से आरक्षण देने का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उनका कहना है कि उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है। इसलिए उन्होंने मंत्रालय की छत से कूदने का फैसला किया।
सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं आदिवासी विधायक
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से आदिवासी विधायक गुस्से में हैं। शुक्रवार को सभी आदिवासी विधायक सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई। जिसके बाद नाराज विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खबर है कि दो दिन पहले डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद आज वे फिर मंत्रालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल के बाद कुछ आदिवासी विधायक भी तीसरे मंजिले से कुद गए। हालांकि, जाली होने की वजह से सभी विधायक बाल-बाल बच गए हैं। झाली पर गिरने के बाद सभी विधायकों ने खड़े होकर नारेबाजी करना शुरू कर दी।
Created On :   4 Oct 2024 2:26 PM IST