आरक्षण मामला: महाराष्ट्र के मंत्री पर दिनदहाड़े हमला, आरोपी की हुई जमकर धुनाई, हिरासत में शख्स
- डेयरी मंत्री राधाकृष्ण पर हमला
- आरक्षण का मामला महाराष्ट्र में तुल पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से सुगबुगाहट नजर आने लगी है। प्रदेश के कुनबी जाति के लोग मराठा आरक्षण के तहत ओबीसी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं और कहीं न कहीं शिंदे सरकार उनकी मांगों के आगे झुकती हुई नजर आ रही है। आरक्षण के मामले में ही आज यानी 8 सितंबर को प्रदेश सरकार के डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल पुणे पहुंचे थे। जहां पर एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। मंत्री पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोलापुर के सरकारी सर्किट हाउस में हुई। आरोपी की पहचान शंकर बंगाले के रूप में हुई है। शंकर ने मंत्री पर हल्दी पाउडर से हमला बोला था। शख्स ने हमला करने का बाद मंत्री से धनगर समुदाय के लिए एसटी का दर्जा और ओबीसी कोटा में कोई बदलाव नहीं करने की मांग की। बताया जा रहा है कि, आरोपी की मांग मराठा आंदोलन के मद्देनजर है, जो ओबीसी कोटा के माध्यम से आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
आरोपी को छोड़ दें- मंत्री
इस पूरे घटनाक्रम के बाद डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल ने कहा कि, जिस शख्स ने मुझ पर हल्दी पाउडर से हमला किया है उसे पुलिस छोड़ दे,उस आदमी पर किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज न हो। लेकिन इन सबके बावजूद मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले को पुलिस ने समय रहते हुए संभाल लिया और हमला बोलने वाले शख्स को अपने साथ लेकर चली गई।
प्रदर्शनकारी ने क्या कहा?
मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर जालना जिले में अनशन जारी है। अनशन कर रहे मनोज जरांगे ने बीते गुरुवार को कहा था कि वह मराठवाड़ा इलाके में रहने वाले मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण लाभ देने के लिए कुनबी जाति प्रमाणपत्र जारी करने के वास्ते वंशावली नियमों की शर्तों को वापस ले।
क्या है मामला?
महाराष्ट्र में कुनबी जाति,कृषि से जुड़ा एक समुदाय है। जिसे अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी कैटेगरी में वर्गीकृत किया गया है। इन समुदाय के लोगों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्राप्त होता है। शिंदे मंत्रिमंडल के फैसले के बाद, कुनबी के रूप में मान्यता प्राप्त मराठवाड़ा के मराठा समुदाय के सदस्य ओबीसी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
Created On :   8 Sept 2023 5:00 PM IST