Maharashtra voter list controversy: 'जनता का जनादेश ही हार-जीत तय करता है', राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने के आरोप पर बोलीं शिवसेना नेता शाइना एन.सी.

जनता का जनादेश ही हार-जीत तय करता है, राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने के आरोप पर बोलीं शिवसेना नेता शाइना एन.सी.
  • महाराष्ट्र चुनाव मतदाता सूची को लेकर गरमाई सियासत
  • राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से मांगा डेटा
  • आयोग ने तथ्यों के साथ जवाब देने की कही बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल ने पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में फर्जी तरीके से मतदाताओं को जोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत और NCP-SP सांसद सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई। वोटर लिस्ट में नए मतदाता जोड़े गए, ताकि भाजपा की जीत हो सके। राहुल ने इलेक्शन कमीशन से वोटर्स का डेटा मांगा है।

कांग्रेस सांसद के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। शिवसेना नेता शाइना एन. सी ने उनके आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, "हर रोज राहुल गांधी प्रेस वार्ता करते हैं और बयानबाजी करते हैं। उन्हें जानकारी नहीं है कि जनता का जनादेश ही हार या जीत तय करता है। रही बात महाराष्ट्र की तो आपने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ट्रेलर देखा और वही नतीजे आप कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखेंगे। राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि वे क्यों चुनाव आयोग पर इस तरह के आरोप लगाते हैं।"

चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राहुल गांधी के इलेक्शन कमीशन से मतदाताओं के आंकड़े मांगे जाने पर आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के लिए मतदाता सबसे पहले आते हैं, इसके बाद सभी पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव की प्रमुख स्टेकहोल्डर हैं।

चुनाव आयोग पार्टियों के विचारों, सुझावों और सवालों को गहराई से महत्व देता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाई गई चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी लिखित रूप में पूरे तथ्यों के साथ देगा।

Created On :   8 Feb 2025 12:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story