महाराष्ट्र चुनाव: वोटर लिस्ट डेटा को लेकर कांग्रेस ने किया था सवाल, अब इलेक्शन कमीशन की ओर से आया जवाब
- महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने किया था सवाल
- इलेक्शन कमीशन की ओर से आया जवाब
- राज्य में वोटर लिस्ट डेटा को लेकर सियासत जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही कांग्रेस इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े कर रही है। इस बीच मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस को जवाब दिया गया। ईसीआई ने कहा कि महाराष्ट्र की हर विधानसभा सीट के लिए मतदाताओं से संबंधित पार्टी की ओर से मांगे गए डेटा और फॉर्म 20 महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
कांग्रेस के आरोपों का जवाब
महाराष्ट्र चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया था। जिसका केंद्रीय चुनाव आयोग ने विस्तार से जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि कांग्रेस की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया था कि महाराष्ट्र में हुए लोकसभा-विधानसभा चुननाव के बीच 80 हजार 391 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए। यानी औसतन 2,779 मतदाता एक विधानसभा से कम हुए हैं।
इस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करने के साथ ही फील्ड सर्वे कर कहा कि उन मामलों में मतदाता की मृत्यु हो गई है, या फिर उनका पता बदल गया है, या फिर वह उसे पते पर अब नहीं रह रहे हैं, उसके बाद ही उन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए।
कांग्रेस ने जांच की मांग की
कांग्रेस को दिए गए जवाब में चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों की सक्रिय भागीदारी के करीब 60 उदाहरण दिए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों की सार्थक भागीदारी भारतीय चुनावी प्रक्रिया का प्रमुख स्तंभ है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उन्होंने चुनाव आयोग से कई आंकड़ों की मांग की थी।
Created On :   24 Dec 2024 4:34 PM IST