महाराष्ट्र सियासत: डिप्टी सीएम की शपथ लेने के दूसरे ही दिन अजित पवार को मिली बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में मिली क्लीन चिट

डिप्टी सीएम की शपथ लेने के दूसरे ही दिन अजित पवार को मिली बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में मिली क्लीन चिट
  • डिप्टी सीएम बनने के एक दिन बाद अजित पवार को मिली राहत
  • दिल्ली की बेनामी ट्रिब्यूनल कोर्ट ने पक्ष में सुनाया फैसला
  • सीज की गई संपत्तियों को किया गया रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीपी के नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन ही बड़ी राहत मिली है। उनकी जब्त हुई संपत्तियों को आयकर विभाग से मुक्त कर दिया गया है। दिल्ली की बेनामी ट्रिब्यूनल कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए एनसीपी नेता की सीज की गई संपत्तियों को रिलीज कर दिया है।

7 अक्टूबर 2021 को आयकर विभाग ने अलग-अलग कंपनियों पर छापे मारे, जिसमें कुछ दस्तावेज बरामद हुए, जिनमें आरोप लगाया गया कि कुछ संपत्तियां अजित पवार और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियां हैं। शुक्रवार को दिल्ली की बेनामी ट्रिब्यूनल कोर्ट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। बता दें कि अजित पवार, बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुनेत्रा पवार की संपत्ति इनकम टैक्स ने सीज की थी, कोर्ट ने आज उनकी जब्त हुई संपत्ति को रिलीज करने का आदेश जारी किया।

डिप्टी सीएम बनने के एक दिन बाद मिली बड़ी राहत

यह फैसला अजित पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक दिन बाद आया है। महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की थी। हालांकि रिजल्ट के कुछ दिनों बाद तक सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। 5 नवंबर, 2024 को कोर्ट ने आयकर विभाग की दायर अपील को खारिज करके अपने रुख की पुष्टि की, जिससे उसका पिछला फैसला बरकरार रहा। इस फैसले के बाद आयकर अधिकारियों की ओर से पहले जब्त की गई संपत्तियों को रिलीज कर दिया गया है।

साल 2021 में इनकम टैक्स अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां जब्त की थीं। विभाग के इस एक्शन में मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर अजित पवार से जुड़े लोगों के आवासों और ऑफिसों की तलाशी शामिल थी, जिसमें उनके परिवार वाले, रिश्तेदार और करीबी सहयोगी शामिल थे। हालांकि सूत्रों ने बताया कि इनमें से कोई भी संपत्ति सीधे तौर पर अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है।

Created On :   7 Dec 2024 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story